एक वर्ष पहले हुई थी विवाहिता की शादी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत
पूरनपुर, पीलीभीत।
संदिग्ध परिस्थितियों में बीमारी की चलते विवाहिता की जिले के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मृतका के मायके पक्ष वालों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मृतिका की ससुराल पहुंच गए। मृतका के मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष पर पीट पीट कर हत्या का करने आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम व तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गई। तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर घटना की जांच पड़ताल करने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी गांव पहुँचकर घटना की जांच पड़ताल की है। सेहरामऊ उतरी थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर खुर्द निवासी महेंद्र कुमार का विवाह पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी भगवानदीन की पुत्री डाली देवी के साथ अप्रैल 2022 में हुआ था। ससुराल पक्ष के मुताबिक मंगलवार को डाली देवी की अचानक तबियत खराब हो गई। ससुराल पक्ष वाले इलाज के लिए अस्पताल में ले गए। जहां विवाहिता ने इलाज के दौरान मंगलवार की शाम दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मृतिका के मायके पक्ष वालो को दी गई। घटना की जानकारी लगते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया। मायके पक्ष के मृतिका के भाई पिता सहित तमाम लोग मृतिका की ससुराल पहुँच गए। जहां मृतिका के मायके परिवारों ने ससुराल वालों पर पीट-पीटकर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम की घटनास्थल पर पहुंच गई। सूचना पर तहसीलदार भी मौके पर पहुँच गए। तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह ने भी गांव पहुँचकर घटना की जानकारी जुटाई है। थाना अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने बताया मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।