न्यूज पीलीभीत
आदर्श उजाला जिला विशेष संवाद दाता ज्ञान प्रकाश पाठक
पीलीभीत
हजारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
थाना हजारा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित चोरी के सामान सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पीलीभीत ÷पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत एवं क्षेत्राधिकारी पूरनपुर पीलीभीत के निर्देशन में जनपद में अपराध/अपराधियों अंकुश लगाए जाने के क्रम में दिनांक 25.11.2023 को थाना हजारा पुलिस टीम द्वारा थाना हजारा के क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नहरोसा मे पीर की मजार पर बर्तन चोरी होने के संबंध मे गुरजीत सिह पुत्र गुरनाम सिह निवासी ग्राम नहरोसा फार्म थाना हजारा पीलीभीत की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध सं0 108/2023 धारा 379/411 भादवि बनाम 01. अवधेश पुत्र नन्हे सिह 02. दीपक पुत्र अहिभरन निवासी गण नहरोसा गोटिया थाना हजारा पीलीभीत को कंपोजिट स्कूल के पास ग्राम नहरोसा से दोनों अभियुक्तगणों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा ।