पीलीभीत 27 नवंबर 2023/सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा पीलीभीत टनकपुर मार्ग पर गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों का विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।


चेकिंग के दौरान 12 ट्रकों एवं 4 ट्रैक्टर ट्राली पर ओवरहाइट एवं ओवरलोड गन्ना संचालित होते पाया गया जिनके विरुद्ध सीज एवं चालान की कार्यवाही की गई।
एक ट्रक जिसकी फिटनेस सितंबर 2022 में समाप्त तथा मार्गकर जनवरी 2022 तक का ही जमा पाया गया उसको ललोरीखेड़ा पुलिस चौकी में सीज किया गया। ट्रक एवं ट्रैक्टर चालको को निर्देशित किया गया कि वे अपने वाहन में गन्ने का आवर हाइट एवं ओवरलोड परिवहन बिल्कुल ना करें ऐसी वाहनों से दुर्घटना होने की अत्यधिक संभावना बनी रहती है। शीत ऋतु में पडने वाले कोहरे एवं रात्रि में वाहनो का सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए अपनी वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगायें ताकि पीछे से आ रहे वाहनों को आपके वाहन स्पष्ट दिखाई दें तथा टकराव की स्थिति उत्पन्न ना हो।
एआरटीओ द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य सचिव महोदय द्वारा प्रदेश में विगत दिनों निरंतर हो रही दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु विशेष अभियान चलाकर दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुपालन में चेकिंग अभियान निरंतर चलाया जाएगा। आज चलाए गए चेकिंग अभियान में 14 वाहनों के विरुद्ध चालान एवं दो वाहनों के विरुद्ध सीज़ की कार्यवाही करते हुए उनसे 116000 रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया।
*रिपोर्टर मोहम्मद तौसीर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *