आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी के द्वारा 15 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया और स्कूल के छात्र छात्राओं के मध्य हिंदी इमला प्रतियोगिता भी करवाई गई नवंबर माह में आई डबल्यू सी ग्लोरी क्लब द्वारा जेसीज रिवर्डेल स्कूल में बच्चो के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया जिसमे बच्चो को नेट बैंकिंग , ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कंप्यूटर प्रशिक्षण लिए नगर के कुशल शिक्षक विशेष अवस्थी जी को नियुक्त किया गया शिविर का उद्घाटन क्लब की अध्यक्ष सीमा गुप्ता जी और स्कूल की प्रधानाचार्य एवम आई पी पी अंजु मिश्रा के द्वारा किया गया
इस प्रशिक्षण में चयनित लगभग 50 बच्चो ने प्रशिक्षण लिया
शिविर के समापन में श्रेष्ठ बच्चो को सी ओ पत्नी सपना फौजदार जी के द्वारा स्मृति चिन्ह दिए गए। हिंदी इमला में विजई बच्चो को भी उपहार दिया गया ।
कंप्यूटर शिक्षक विशेष अवस्थी जी और सपना फौजदार जी का भी क्लब द्वारा सम्मान किया गया
क्लब सदस्य ने अबतक के कार्य क्रम की समीक्षा बैठक की जिसमे सभी ने अपने अपने विचार रखे
इस कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष सलोनी गुप्ता ,सचिव प्रीति अग्रवाल, उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता ,कोषाध्यक्ष शिवानी खंडेलवाल,पूर्व अध्यक्ष संगीता गुप्ता ,मिताली गुप्ता ,शशि खंडेलवाल,पवन गुप्ता ,मीना रस्तोगी,सुधा गुप्ता,निधि वर्मा,सुजाता जैसवाल,मधुरिमा गुप्ता,सविता खंडेलवाल, रुचि खन्ना,पूनम कपूर,मीनाक्षी खन्ना
आदि सद्स्य शामिल रहे