मधुबन होटल में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने सभा को संबोधित किया

 

आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
शनिवार को पूरनपुर पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का आसाम हाईवे बंडा चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद वह काफिले के साथ मेन रोड से होते हुए स्टेशन रोड से कोतवाली रोड पर स्थित मधुबन होटल पहुंचे। वहां उन्होंने सभा की। उन्होंने भगवान श्री राम के चित्र का सम्मुख दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद भगवान श्री राम झोपड़ी से निकलकर महल में विराजमान होने वाले हैं। उन्होंने राम मंदिर के सहयोग के लिए वर्ष 1989 में एक-एक व्यक्ति से सवा रुपए का चंदा एकत्र कर आठ करोड़ चालीस लाख रुपया एकत्र किया। राम मंदिर के निर्माण में 8 करोड लोगों का खून पसीना भी लगा है। उन्होंने इजराइल फिलिस्तीन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि अभी राम मंदिर का निर्माण हो रहा है लेकिन 50 साल बाद वह रहेगा या नहीं इसका पता नहीं है। उन्होंने कहा दुनिया में वही जाति जिंदा रहती है जो अपने पूर्वजों के अपमान का बदला लेती है। हमने बाबर की छाती पर पांव रखकर राम मंदिर का निर्माण कराया है। भारत को पड़ोसी देशों से सचेत रहना होगा। इस दौरान उन्होंने संगठन के लोगों से तहसील क्षेत्र के प्रत्येक गांव में मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *