शिकार की फिराक में भारतीय सीमा में आया था आरोपी
आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
शिकार की फिराक में भारतीय सीमा में घुसे नेपाली युवक को एसएसबी जवानों ने विस्फोटक पदार्थ के साथ दबोच लिया। उसको पुलिस के सुपुर्द किया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान उसने शिकार करने की घटना कबूली है।भारत नेपाल सीमा खुली होने से यहां दोनो देश की पुलिस के अलावा एसएसबी गश्त करती है। इसके बावजूद तस्करी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार देर शाम नौजलिया सब के जवान बॉर्डर पर ग्रस्त कर रहे थे तभी 21 नंबर पिलर के पास उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी से आता दिखाई दिया जवानों को देखभाल बड़ा गया इस पर उसे दौड़कर दबोच लिया गया। पकड़ा गया आरोपी नेपाल के कस्बा बाबाथान निवासी जनक शाह के पास विस्फोटक पदार्थ में 300 ग्राम गंधक और 250 ग्राम पोटाश बरामद हुई है। युवक विस्फोटक पदार्थ से भारतीय सीमा में पहुंचकर मछलियों जंगली जानवरों का शिकार करता है। आरोपी को माधोटांडा थाने लाया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ के दौरान उसने शिकार करने की बात कही है।