*बिग ब्रेकिंग न्यूज़:-*
—————–
लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।
सूत्रों से पता चल रहा है कि वृद्ध व्यक्ति का किया गया है मर्डर।
धर्मपार चौराहे से कुछ दुरी पर घटित हुई घटना किन्तु चौराहे पर लगा कैमरा बना हुआ है शोपीस। -सूत्र
सूचना मिलते ही मयपुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे हुसैनाबाद चौकी प्रभारी।
वृद्धि मृतक का नाम श्यामलाल वर्मा उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी ऐलरा धर्मपार,
चौकी क्षेत्र हुसैनाबाद थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर का है ताजा घटना।