सादुल्लाह नगर /बलरामपुर जर्जर सड़क ,टूटी फूटी नालियों पर जलभरभराव

सादुल्लाह नगर /बलरामपुर
जर्जर सड़क ,टूटी फूटी नालियों पर जलभरभराव से गंदगी व दुर्गंध के बीच ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को विवश है ग्राम प्रधान, सचिव व विकास व पंचायत विभाग से अनैकों बार गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क, नाली के पुनर्निर्माण की मांग की।
विकास खंड रेहरा बजार के ग्राम पंचायत देवरिया इनायत के मजरे गुलरिहवा प्रधान डीह के ग्रामीणों
जान मोहम्मद, आशाराम ,ताज मोहम्मद, अब्दुल वहाब ,पुद्दन ,राम चंन्द्र ,विजय बहादुर,मो अयूब ,जावेद ,शादिक अली दिव्यांग,अब्दुल अहद ,नीबर समीउल्लाह, नंदलाल, पप्पू ,शिव प्रसाद, मो सद्दाम, संदीप कुमार, शकील अहमद ,मो आजाद ,आश मोहम्मद ,जुगुरू,शाहिद अली, मो आलम आदि ग्रामीणों ने बताया कि गुलरिहवा प्रधान डीह में पंद्रह वर्ष पूर्व खड़ंजा व नाली निर्माण कराया गया था। पंद्रह वर्षों में मरम्मत कार्य नहीं कराया गया खड़ंजा व नाली धंस उजड़ व टूटकर जर्जर अवस्था में है घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहता है बजबजाती सड़कों के बीच से ग्रामीणों को आना जाना पड़ता है अक्सर बच्चे, बूढ़े व दिव्यांग जन जलभराव युक्त जर्जर सड़क फंसकर गंदे पानी में सन जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि क ई बार प्रधान, सचिव व बी डी ओ को उक्त स्थिति से अवगत कराया गया व समस्या के समाधान की मांग की गई कोई सुनवाई नहीं हो रही है गंदे पानी के भराव से आबादी में दुर्गंध व गंदगी के बीच ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को विवश है गाँव में संक्रामक रोगों के पाँव पसारने का खतरा बना हुआ है आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क व नाली के पुनर्निर्माण की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *