आदर्श उजाला ब्यूरो,पीलीभीत ।लगभग छः वर्ष पूर्व से अदालत मे विचाराधीन चल रहे मुकदमे मे युवक के हाजिर न होने पर अदालत द्वारा जारी किये गये गैर जमानती वारंट मे पुलिस ने फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोंधा निवासी अयोध्या प्रसाद पर गैर जमानती वारंट 2017 मे एक अभियोग पंजीकृत हुआ था। बताया है कि कई बार तारीखो पर युवक हाजिर नही हुआ कि इसी बात पर अदालत द्वारा गैर जमानती वारन्ट जारी कर दिया जिसे एस आई सलमान अली ने अपनी टीम के साथ छापामार कर उक्त फरार चल रहे आरोपी अयोध्या प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।