गाजे बाजे के साथ सादुल्लानगर बजार मे निकला गणेश लक्ष्मी का विशाल शोभायात्रा

 

सादुल्लानगर/बलरामपुर।गाजे बाजे के साथ बुधवार को शोभा यात्रा निकालकर गणेश लक्ष्मी प्रतिमा का चोरघटा घाट के कुआनो नदी में विसर्जित किया गया। डीजे की धुन पर थिरकते युवा भक्ति रस में सरोवर रहे। लक्ष्मी प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ पांच दिवसीय लक्ष्मी महोत्सव का समापन हो गया ।अबीर गुलाल से सरोवर महिलाओं की आंखें झलक पड़ी ।जय घोष के साथ जय लक्ष्मी माता के उद्घोष गुजते रहे। पटाखें के बीच में लक्ष्मी मैया अगले बरस तू जल्दी आ जा ,के उद्घोष गुजते रहे । लक्ष्मी मैया मेरे बना दो बिगड़े काज जैसे गीतों से वातावरण भक्ति में रहा। डीजे की धुन पर खूब अबीर गुलाल उड़ते हुए जमकर थिरके। जुलूस में पुरुषों के साथ अधिकांश महिलाएं व युक्तियां भी शामिल रही। विधि विधान पूजन का पुरोहित पंडित ने प्रतिमाएं विसर्जित कराये।सादुल्लानगर बाजार मे मां लक्ष्मी पूजन के पश्चात बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्री सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति के बाल गोपाल सेवा समिति के द्वारा आयोजित किया गया।कमेटी के सदस्य प्रभात गुप्ता,अमन गुप्ता,दुर्गा गुप्ता,अंकित गुप्ता,गोलू गुप्ता,राजन गुप्ता,राजकमल,सूरज कमल,विष्णु गुप्ता,शिवम् गुप्ता,नीलेश गुप्ता,विपिन गुप्ता समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल है।सादुल्लानगर क्षेत्र के गुमाफातिमाजोत,कुर्मिडीह, भेलयामदनपुर,परसिया,हसऊपुर,विशंभरपुर, अहिरौला,पतकरपुर ,रहमत पुर ,रामपुर अरना,अचलपुर,मनुवागढ़, आदि मे आयोजित पूजा पंडालो में बुधवार को पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।सादुल्लानगर मे कमेटी के द्वारा हलुवा का प्रसाद वितरण किया गया ।इस अवसर पर बहरैची प्रसाद गुप्ता, रमेश चंद्र तिवारी,दीपचंद जायसवाल,राधेश्याम गुप्ता,विष्णुगुप्ता,राम लौटन गुप्ता,सुनील गुप्ता,आदि लोग व थाना प्रभारी बृजानंद सिंह मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *