बिना प्रयोग किए जानकारी देने पर ग्रामीणों में देखा गया रोष
ब्यूरो, पीलीभीत।
गैस सिलेंडर में आग लगने पर उसको बुझाने के तौर तरीके सिखाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम गांव पहुंची। मगर बगैर प्रयोग किए ही समझाकर टीम वापस लौट गई। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरैयाकलां के लालबाबा मंदिर पर सिलेंडर में अचानक आग लगने पर उसको बुझाने के तौर तरीके सिखाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम पहुंची। जिसमें फायर मैन सतीश कुमार, ब्रजेश कुमार, चालक सतीशचंद शर्मा ने मंदिर पर साधु संतों व ग्रामीणों को बताया कि गैस सिलेंडर में आग लगी देख लोग बहुत जल्द घबरा जाते हैं, ऐसे मौके पर उनको घबराना नहीं चाहिए। उस वक्त लोगों को ठंडे दिमाग से काम लेना चाहिए। लोगों को साधारण से गीले कपड़े को लेकर सिलेंडर पर बारी-बारी से पटककर आग को आसानी से बुझाया जा सकता है। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की टीम से कहा कि आप सिलेंडर में आग लगने पर उसको प्रयोग कर हम लोगों को आग बुझाने के तौर तरीके बताएं ताकि हम लोग आग बुझाने के तौर तरीके आसानी से सीख सकें। मगर टीम ने बगैर प्रयोग किए ही खाना पूर्ति कर ग्रामीणों के साथ फोटो खींचकर वापस लौट गए। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष देखा गया।