: बाराबंकी से बड़ी खबर आपको बताते चलें पूरा मामला थाना दरियाबाद के गोपालपुर
खजूरी गांव का बताया जा रहा है
दरियाबाद थाने के गोपालपुर खजुरी गांव में छत (ढलाई) निर्माण के दौरान मशीन युवक तार से चिपका करंट। एक श्रमिक की मौत, एक की हालत गंभीर। जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस मौके पर।
जिले के एमएलसी अगंद कुमार सिंह परिजनों से मिल कर और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।प्रतिनिधि दुर्गेश दीक्षित, बबबू सिंह आदि मौके पर पहुंचे खजुरी गांव के शैलेंद्र सिंह शैलू द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी।
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी