कार चार लोगों की मौके पर मौत दो लोग घायल
लोकेशन गढ़वा हाईवे ढाबा के सामने
सेहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गढ़वा पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित सपना ढाबा के सामने लखनऊ से पीलीभीत की ओर आ रही एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई टक्कर इतनी भीषण थी। कि कार के परखच्चे से उड़ गए।कार में सवार लखनऊ के खदरा निवासी अब्दुल नौशाद पुत्र स्वर्गीय नौशाद अली उम्र 25 वर्ष, सायमा राहत पत्नी अब्दुल नौशाद उम्र 23 वर्ष, मरियम पुत्री इजहार अली उम्र 22 वर्ष, वुतुल नसीम पुत्री नसीम उम्र 22 की मौके पर मौत हो गई। मोहम्मद आमीन पुत्र इजहार अली उम्र 18 वर्ष, अविहा पुत्री अब्दुल नौशाद उम्र 8 वर्ष यह दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पति पत्नी व दो लड़कियो समेत चार लोगो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला क्राइम मीडिया इंचार्ज वेद प्रकाश की रिपोर्ट