हरियाली को नष्ट करने में जुटे लकड़ी ठेकेदार, वन विभाग नहीं ले रहा है सुध
ब्यूरो, पीलीभीत
पूरनपुर क्षेत्र में बगैर परमिट लिए हरे पेड़ों की कटान का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा नाम वन विभाग व पुलिस की पुलिस की साठ गांठ से दिनदहाड़े प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों पर अवैध ढंग से आरा चल रहा है। लकड़ी ठेकेदार जिम्मेदार विभागो से रसूक के बल पर बिना परमिट के पेड़ों को काटने की अनुमति ले लेते हैं और आनंद फाइनल उसे काटकर ठिकाने लगा देते हैं। अंधाधुंध हो रही पेड़ों की कटान से क्षेत्र से हरियाली ही नहीं नष्ट हो रही अपितु पर्यावरण प्रदूषण की समस्या भी बढ़ती नजर आ रही है जिसका जीता जागता उदाहरण कोरोना काल में ऑक्सीजन कारण कई लोगों की जाने गई थी। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के दूधिया खुर्द प्राथमिक विद्यालय के पास बाग में खड़े लगभग आधा दर्जन हरे भरे आम के पेड़ों को काट कर ठिकाने लगा दिया गया
दूधिया खुर्द में बिना परमिट के काटे गई आम के पेड़ के मामले में खेत स्वामी और ठेकेदार गुड्डू पर केस काटा गया है
*कपिल गुप्ता डिप्टी रेंजर, पूरनपुर*