चंद्रयान-3 सफलता सम्मान अभियान का शुभारंभ
बाराबंकी। जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा चंद्रयान-3 सफलता सम्मान अभियान के प्रथम दिन विकासखंड बंकी के रामभीख राजरानी शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज मलूकपुर गदिया में छात्र केशरीनंदन कक्षा 8,जफर 9,पंकज यादव 11,शिवा 11,आयुष मौर्य 12, छात्रा मानवी 6,हेमा मौर्या 7,रोमा 8,शालिनी यादव 10,पूर्वी यादव 12 सहित स्कूल के उत्कृष्ट टाप टेन 10 बच्चों को संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव द्वारा गोल्ड मेडल व सम्मानपत्र भेंटकर चंद्रयान- 3 सफलता सम्मान- 2023 से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबधक हनोमान प्रसाद वर्मा, उप प्रबंधक डा0 वीर बहादुर एवं प्रधानाचार्य अमित श्रीवास्तव ने संगठन की इस मुहिम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि चंद्रयान की सफलता पर हमारा पूरा देश खुशियां मना रहा है।खुशी के क्रम में जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा उत्कृष्ट स्कूली बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय अति सराहनीय है।इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति एक उत्साह पैदा होगा।वहीं संगठन के चेयरमैन ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं व अध्यापकों के बीच एक घोषणा करते हुए कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षा में इस विद्यालय का जो भी छात्र छात्रा प्रदेश स्तर पर टॉप टेन में नाम दर्ज कराएगा उसे संगठन द्वारा विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य चरन सिंह,अध्यापक उदय सिंह पटेल,राहुल कुमार,शिवा,सुशील,शिवेंद्र,व्रजेश,सचिन,सूरज,अभिजीत,संध्या, मोनिका, कल्पना, प्रीति,अनुप्रिया,गीता,अपूर्वा आदि उपस्थित रहे।