शिवगढ़ रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा बहराइच हाईवे पर देशी शराब की पेटियो से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर जा पलटा जिसमें बाल बाल बच्चे ड्राइवर व क्लीनर। सूचना पर पहुंचे आबकारी विभाग ने नुकसान का आकलन करने जुट गया है। जानकारी के मुताबिक ट्रक संख्या- यूपी 78 BT 7223 देशी शराब की पेटियां भारी मात्रा में लादकर गोरखपुर से फतेहपुर जा रहा था तभी गुरुवार को दोपहर लगभग 12 बजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत अल्पी खेड़ा मजरे रानी खेड़ा के पास अनियंत्रित होकर खंती में जा पलटा। ट्रक में बैठे ड्राइवर व क्लीनर बाल बाल बच गए। ट्रक पलटने से ट्रक में रखी कच्ची देशी शराब पेटियां उलट पलट गई है और भारी मात्रा में बोतलें टूट गई है। सूचना पर पहुंचे आबकारी विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने में जुट गई है।