बहन ने पौधे को भाई मान बांधी राखी

 

बाराबंकी।भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के रिश्ते से परिपूर्ण रक्षाबंधन पर्व पर जहां सभी बहने अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर मुंह मीठा कराती हैं।वहीं एक बहन प्रति वर्ष रक्षाबंधन के दिन पौधा रोपित कर उसे भाई मानते हुए राखी बांधती है।
जी हां हम बात कर रहे हैं पर्यावरण प्रेमी एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव की।जिनकी पत्नी राजेश्वरी देवी प्रतिवर्ष अपने मायके बिबियापुर मजरे निगरी विकासखंड बंकी में रक्षाबंधन के दिन पौधा रोपित कर उसी में राखी बांधकर भाई के प्रति अपने प्रेम की आस्था जताती हैं।आपको बताते चलें कि राजेश्वरी देवी के भाई रेलवे विभाग में सर्विस करते थे। सन 2017 में उनका ड्यूटी के दरम्यान गोरखपुर में ट्रेन दुर्घटना के दौरान देहांत हो गया था।तभी से राजेश्वरी देवी भाई की यादगार में प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के दिन अपने मायके में पौध रोपण करके उसमें राखी बांध कर अपने इकलौते भाई के प्रति अपना प्यार जताती है।राजेश्वरी देवी की सोच है कि सभी बहने यदि रक्षाबंधन पर्व पर एक एक पौधा रोपित करें तो हमारे पर्यावरण संरक्षण को विशेष बल मिलेगा।वहीं उनके पति धर्म कुमार यादव हमेशा पर्यावरण संरक्षण हेतु जीवन रक्षार्थ एक पौधरोपण अभियान चलाकर निरंतर पौध रोपण किया करते हैं। इस अवसर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवेश कुमार यादव,प्रदेश सचिव अमरेश कुमार एडवोकेट,बंकी ब्लॉक मीडिया प्रभारी उत्तम सिंह,नितिन कुमार,अनुज यादव, आंचल,अनुष्का,स्वेता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *