ब्यूरो, पीलीभीत।
संकुल स्तरीय शिक्षक मासिक संगोष्ठी बीईओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संगोष्ठी में बीईओ ने बच्चों को निपुण बनाने पर विशेष बल दिया। संकुल रघुनाथपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में मंगलवार को संकुल स्तरीय शिक्षक सामूहिक संगोष्ठी खण्ड शिक्षाधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संगोष्ठी में विद्यालय के इं. शिक्षक ब्रजेश शुक्ला ने आए हुए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में बीईओ विजय वीरेंद्र सिंह ने निपुण भारत मिशन पर सभी शिक्षकों से अपने विद्यालयों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया। संगोष्ठी में शिक्षकों द्वारा गणित एवं विज्ञान किट का प्रदर्शन करते हुए उसके सदुपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा साझा की गई एवं कई बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। संगोष्ठी में कई शिक्षकों ने अपने स्व निर्मित टीएलएम का बेहतरीन प्रदर्शन कर बच्चों को पढ़ाने के तौर तरीक़े बताए। जिसमें उनके कार्यों की सभी ने सराहना की। संगोष्ठी में नोडल शिक्षक ऋषि सक्सेना, ब्रजेश शुक्ला, रोहित मिश्रा, कपिल पांडेय, राधाकृष्ण कुशवाहा, वजाहत मियां, कंचन देवी कुशवाहा, सुनीता देवी, राजेश्वरी, गुरप्रीत कौर, इंदु गंगवार, शेखर दीक्षित, नाजिया खानम सहित दर्जनों शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक मौजूद रहे।
इसके अलावा संकुल स्तरीय घुँघचिहाई की बैठक प्राथमिक विद्यालय जनकापुर में एआरपी सुरेश गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बच्चों की निपुण बनाने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में शिक्षक संतोष कुमार, विमल कुमार, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, विश्वानाथ सिंह कुशवाहा, रविकांत शुक्ला, सुशीला, अशेष अवस्थी आदि मौजूद रहे।