शिवगढ़,रायबरेली- अवैध मादक पदार्थ में की जा रही कार्यवाही में खास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 8 ग्राम स्मैक बरामद की हैं। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक 21.08. 2023 को पुलिस ने खास मुखबिर की सूचना पर मो0 शिबू पुत्र मो0 नफीस निवासी पिपरी थाना शिवगढ़ जिला रायबरेली को 8 ग्राम अवैध स्मैक के साथ थाना क्षेत्र के मनऊ खेड़ा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरशद नदीम, आरक्षी मुकेश कुमार,आरक्षी मयंक कुमार मौजूद रहे।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0-66/2023 धारा 4/21 आर्म्स एक्ट थाना- शिवगढ़ जिला- रायबरेली
2- मु0अ0सं0-356/2023 धारा-8/21 एनडीपीएस अधिनियम थाना- शिवगढ़, जिला- रायबरेली
3- मु0अ0सं0-89/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम थाना- शिवगढ़, जिला- रायबरेली