शिवगढ़ रायबरेली- इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा शैल अवधेश पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। विदित हो कि रविवार को शिवगढ़ क्षेत्र के खजुरो गांव में स्थित शैल अवधेश पब्लिक हाई स्कूल में एक दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान के इंचार्ज सतीश मिश्रा व वरिष्ठ चिकित्सक प्रशांत सिंह की टीम द्वारा ने नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। इस मौके पर शैल अवधेश पब्लिक हाई स्कूल प्रबंधक व नेत्र शिविर के आयोजक छत्रसाल सिंह ने बताया कि शिविर में 125 मरीजों का पंजीकरण किया गया जिसमें 57 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए 10 मरीजो को ऑपरेशन के लिए लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के लिए भेज दिया शेष 47 मरीजों को 22 अगस्त 2023 भेजा जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम के व्यवस्थापक एवं कांग्रेस जिला सचिव दिनेश यादव, आनंद सिंह, आशीष प्रजापति,सतगुरु प्रसाद वर्मा,रामू रावत मौजूद रहे।