जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला के ग्राम बरमभारी तहसील उतरौला के राशन विक्रेता शाशी मिश्रा पर 02माह का राशन ईपास मशीन पर अंगुष्ठ चिन्ह लगवा कर ग्रामीणों उपभोक्ताओं राशन न देकर खुले बाजार में बेचकर गबन कर लिए जाने का लगाया आरोप। राशन विक्रेता के मनमानी से राशनकार्ड धारक परेशान। राशन विक्रेता शाशी मिश्रा ने उपभोक्ताओं को 02माह का राशन न देकर काले बाजार में बेचकर किया गम्भीर अपराध।एकतरफ केन्द्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार सुशासन गरीब कल्याण का गुणगान कर करके अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं उपभोक्ताओं का कोटेदार कर रहा है शोषण। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाख कोशिश करने के बावजूद राशन कोटेदार गरीबों के मुंह का निवाला छीन कर कालेबाजार में बेचकर हो रहे हैं मालामाल। तहसील उतरौला के ग्रामपंचायत बरमभारी के राशन बिक्रताशशि मिश्रा के ऊपर ग्रामीणों ने 02माह राशन अंगुष्ठ चिन्ह लगवा कर बेच डालने का लगाया आरोप। कोटेदार के बिरूध ग्रामीणों ने राशन बेच कर डकार लिए जाने के सम्बन्ध किया प्रदर्शन।शासन प्रशासन व जिलाधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी बलरामपुर एवं उपजिलाधिकारी से ग्रामीणों ने टीम गठित कर उपभोक्ताओं का बयान अंकित कराकर राशन विक्रेता शशि मिश्रा के बिरूध आवश्यक बस्तु अधिनियम की मुकदमा दर्ज कराने की मांग।
जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर