बाराबंकी, 19 अगस्त। ज़िलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने आज दशहराबाग वार्ड(मोहारी पुरवा) के तालाब की लोकहित में आस-पास की जल निकासी तथा तालाब के सौंदर्यीकरण एवं जल शोधन के कार्य की अध्यावधिक स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, नवाबगंज एवं अवर अभियंता व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्य में और अधिक रुचि लेकर कार्य सम्पादित किया जाए। ज़िलाधिकारी ने कहा कि जल शोधन एवं जल संरक्षण का कार्य वर्तमान समय की सामयिक समस्या है और इस कार्य को मानवता के हित को ध्यान में रखते हुए किया जाए। उन्होंने कहा कि जल निकासी से सम्बंधित कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।