शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गंभीरता, गुणवत्तापरक व समयबद्धता के साथ करें-जिलाधिकारी, श्री अविनाश कुमार

 

बाराबंकी,19 अगस्त । जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है उस समस्या के निस्तारण से समस्या ग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराया जाए ताकि वह समस्या ग्रस्त व्यक्ति अपने समस्या के निस्तारण से संतुष्ट हो सके, उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए जिन-जिन विभागों की आज संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं प्राप्त हुई हैं ,उनका मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी से कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें राजस्व, चकबंदी तथा पुलिस की टीम गठित करके मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण सरकार की प्राथमिकताओं में है ,शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 42, पुलिस विभाग 28, विकास विभाग 10, विद्युत विभाग 03, खाद्य एवं रसद विभाग 01, नगर पंचायत 03, सिचाई विभाग 01, स्वास्थ विभाग 01, जल निगम विभाग के 01तथा अन्य विभाग से 06 सहित कुल 96 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 05 प्रकरणो का तत्काल निस्तारण कराया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर श्री विजय त्रिवेदी, सी ओ सिटी श्री मती बीनू सिंह, तहसीलदार सदर सहित अन्य मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *