प्राथमिक विद्यालय जखौली जाने वाला मार्ग बदहाल, जिम्मेदार बने अनजान

 

सादुल्लाहनगर/बलरामपुर। जनपद बलरामपुर अन्तर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत जखौली के मजरे पंडित गाँव से प्राथमिक विद्यालय जखौली को जाने वाला मार्ग विगत कई महीनों से बदहाल पड़ा हुआ है। जबकि प्राथमिक विद्यालय जखौली को मजरे पंडित गाँव से जाने वाला सिर्फ यही एक मुख्य मार्ग है। ग्राम पंचायत के जिम्मेदार इससे अनजान बने हुए हैं। बरसात के महीने में तो इस मार्ग का और बुरा हाल हो जाता है। बरसात के दिनों में यह रास्ता कीचड़ से भर जाता है। जिससे बरसात के महीने में मजरे पंडित गाँव से प्राथमिक विद्यालय को जाने के लिए पढ़ने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दवा आदि जरूरी सामानों की खरीदारी करने के लिए इस बदहाल रास्ते पर जाने के लिए राहगीर व पंडित गाँव वासी मजबूर हैं। रास्ते के दोनों तरफ काफी बड़े-बड़े घास-फूस व झाड़-झंखाड़ लगे हुए हैं। जिसमें आए दिन खतरनाक जहरीले जीव सांप-बिच्छू आदि देखने को मिल जाते हैं। फिर भी पंडित गाँव के छोटे-छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ने के लिए प्राथमिक विद्यालय जखौली जाने को विवश हैं। जब बच्चे पढ़ने के लिए घर से निकलते हैं तो उनके अभिभावकों को बच्चों के साथ खतरा होने की चिन्ताएं सताने लगती है।
पंडित गाँव निवासी दिलीप कुमार, राजू, सोनू, दीपू, आशू, राजेन्द्र आदि ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय जखौली को जाने के लिए केवल यही एक मुख्य रास्ता है। लेकिन इस रास्ते पर ग्राम पंचायत द्वारा कोई कार्य जैसे मिट्टी पटाई व खड़न्जा आदि नहीं कराया गया है। और न ही इस रास्ते पर साफ-सफाई का कार्य कराया जाता है। जबकि सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना चलाई जा रही है। तथा साफ-सफाई के लिए ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की नियुक्ति की गई है। फिर भी यह रास्ता अपनी बदहाली के लिए आंसू बहा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते पर आज तक कोई कार्य नहीं किया गया है और न ही कभी इसकी साफ-सफाई ही होती है। जिम्मेदार लोग इससे अनजान बने हुए हैं। ग्रामीणों ने इस रास्ते की मरम्मत कराए जाने एवं रास्ते के दोनों तरफ लगे घास-फूस व झाड़-झंखाड़ को साफ कराए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *