भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 4 महीना पूर्व बनाया गया थुलेण्डी चौराहा पर बना नाला
बछरावां महराजगंज मार्ग थुलेण्डी चौराहा पर बारिश होने पर हर वर्ष जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी जिससे निजात दिलाने के लिए नाला का निर्माण कराया गया था जोकि हल्की बारिश होने पर नाले की दीवार गिर गई है दीवार अभी भी नाले में पड़ी हुई है जिसका जिम्मेदार कौन।
रायबरेली से संवाददाता सूरज