बलरामपुर-: जनपद में चलाए जा रहे अपराधी माता के चित्र कार्यवाही के क्रम में थाना हरैया पुलिस ने शांति भंग मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । वही दिनांक 09/07/2023 को थाना हरैया बलरामपुर में शांति भंग के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है ।
गिरफ्तार अभियुक्त अनवर अली पुत्र स्व0 नजर मोहम्मद जो जयरामपुर खादर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर का निवासी है जिस को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जा रहा है।