महमूदाबाद,सीतापुर
डॉक्टर की एक स्माइल ही मरीज के लिए दवा से कई असरदार होती है। डॉक्टर इस वास्तविक संसार के वास्तविक हीरो होते है, जो जीवन की रक्षा करते है। “एक अच्छा चिकित्सक दवाई कम और स्वास्थ्य सलाह अधिक देता है।
उक्त उध्बोधन डॉ0 डे पर स्वाती सेवा सदन में ट्रेंड्स के मैनेजर सुधीर धुरिया ने कही ,वही अस्पताल प्रंगण में केक काट कर सेलिब्रेशन किया ।अस्पताल संचालिका डॉ0 ए मणि मिश्रा को सम्मान देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर डॉ0 स्वाति सिंह,अमित पांडे व अस्पताल का समस्त स्टाफ के साथ ट्रेंडस के कर्मचारी मौजूद रहे।