दिनेश कुमार/ ब्यूरो पीलीभीत
पूरनपुर, पीलीभीत।
चवालीस दिन के बाद खुले परिषदीय स्कूलों में रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाकर शिक्षकों ने मुख्य गेट पर आने बाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।
ब्लॉक पूरनपुर के कम्पोजिट विद्यालय खासपुर में ग्रीष्मावकाश के बाद इंचार्ज शिक्षक श्रीकृष्ण ने अपने शिक्षक साथियों के सहयोग से विद्यालय को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया। स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं सुबह हाथ में थाली लेकर छात्रों के स्वागत के लिए मुख्य गेट पर खड़े हो गए। स्कूल में आने बाले प्रत्येक छात्र का माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इससे स्कूल पहुंचे बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। इंचार्ज शिक्षक श्रीकृष्ण ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के बाद पहले दिन खुले विद्यालय में 56 बच्चे आए। बच्चों को मीनू के अनुसार रोटी-सब्जी खिलाई गई तथा बच्चों को फल में केला वितरण किया गया तथा बच्चों को ग्रीष्मावकाश से जुड़े अनुभवों के रूप में साझा किया। इस मौके पर प्रधान सुंदरलाल, शिक्षक श्रीकृष्ण, पूनम रावत, मिथलेश कुमारी, बिंद्रा देवी, सोनम देवी, नरेन्द्र सिंह, मोहित शर्मा, सुरेशपाल, जीशान मौजूद रहे।