बैंगलोर में पकड़ा गया आतंकवादी सद्दाम निकला गोंडा निवासी

 

अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े दहशतगर्द को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। गोंडा के सद्दाम शेख पर अलकायदा और अंसार गजवातुल हिंद के लिए काम करने के आरोप हैं। खुफिया इनपुट और पुख्ता सुबूत मिलने पर रविवार को सद्दाम की गिरफ्तारी हुई। इससे पहले शनिवार को यूपी एटीएस की टीम ने कोतवाली देहात अंतर्गत करनपुर पठानपुरवा स्थित सद्दाम के गांव पहुंचकर परिजनों से भी लंबी पूछताछ की। पुलिस कप्तान आकाश तोमर ने आतंकी सद्दाम शेख और उससे जुड़े सभी पहलुओं पर गहन तफ्तीश के आदेश दिये हैं। उससे मिले इनपुट के आधार पर अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *