उत्तर प्रदेश सरकार की गड्ढा मुक्त सड़कों की पोल खोल रही बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील यह सड़क आपको बताते चलें कि लगभग 10 वर्षों से यह सड़क सरकार और पीडब्ल्यूडी कि खाओ और कमाओ नीति के चलते बद से बदतर हो चुकी है यह सड़क है बछरावां से महाराजगंज जाने वाली सड़क से कन्नावा बाईपास की है कई बार खबरें प्रकाशित करने के बावजूद भी कुंभकरण की नींद सो रहे पीडब्ल्यूडी विभाग के कानों पर अब तक जूं नहीं रेगी बड़े-बड़े गड्ढों के कारण लोगों का चलना हुआ मुश्किल बरसात होने पर इस रोड से लोगों का निकलना हो जाता है मुश्किल क्या यही है उत्तर प्रदेश सरकार का विकास
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से तहसील संवाददाता सूरज लाल रायबरेली