बुधवार को डीएम श्री अरविन्द सिंह ने संभावित बाढ़ से बचाव को लेकर बाढ़ खण्ड द्वारा कराये जा रहे कटान निरोधक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सभी कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने तहसील उतरौला अन्तर्गत ग्राम मनियरिया में दो करोड़ रूपए की लागत से कराये गये बोल्डर एवं कटर कार्य, ग्राम चन्दापुर में डेढ़ करोड़ रूपए की लगात से प्रस्तावित ड्रेजिंग कार्य तथा कोड़रवा में 2.5 करोड़ की लगात कराये गये ड्रेजिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। चन्दापुर में प्रस्तावित कार्य के सम्बन्ध में अधिशाषी अभिंयता बाढ़ खण्ड द्वारा बताया गया कि परियोजना स्वीकृत है परन्तु कार्य के लिए अभी शासन से धनावंटन नहीं प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बजट प्राप्त होते ही कार्य प्रारम्भ कराएं तथा बाढ़ से पूर्व ड्रेजिंग का कार्य पूर्ण करा लें। उन्होंने अधिषाषी अभियंता बाढ़ खण्ड को निर्देशित किया कि जो भी कटान/बाढ़ निरोधक कार्य कराये जा रहे हैं उन्हें बरसात से पहले पूर्ण हो जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एसडीएम उतरौला स्वप्निल यादव, अपर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा, अधिशाषी अभियंता बाढ़ खण्ड जेके लाल, बाढ़ खण्ड के जेई, एई व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।