जुडो में गोल्ड मेडल जीतकर नेपाल से जोबनेर आए विजेताओं का हुआ सम्मान

 

जोबनेर। नेपाल के काठमांडू में 23 से 24 जून को आयोजित आठवीं साउथ एशियन गेम्स-2023 से जूडो कराटे में गोल्ड व अन्य मेडल जीतकर आने वाले 13 विजेता खिलाड़ियों का जोबनेर पहुंचने पर विजय जुलूस निकालकर स्वागत किया गया।
कस्बे के वार्ड नंबर 1 में आयोजित सम्मान समारोह में टीम मैनेजर संतोष कुमावत व इंडिया जुड़ टीम कोच महेश कुमावत का सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि आठवीं साउथ एशियन ऑल गेम्स में जूडो प्रतियोगिता में विभिन्न देश नेपाल ,भूटान, बांग्लादेश ,पाकिस्तान, श्रीलंका ,अफगानिस्तान से आए हुए खिलाड़ियों के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत से प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण पदक 3 रजत पदक 2 कांस्य पदक जीत कर भारत व जोबनेर का नाम रोशन किया है। विजेता सभी खिलाड़ियों को साउथ एशियन खेल के महासचिव अर्पण सिंह ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में गोल्ड मेडल विजेता आदित्य कुमावत, किशोर कुमावत, आकाश कुमावत, आशीष कुमावत, किरण वर्मा, रिया कुमावत, खुशी कुमावत व रानी कुमावत, सिल्वर मेडल विजेता शुभम मीणा, अजीत सिंह चौहान, सिद्धार्थ कुमावत व ब्रॉन्ज मेडल विजेता खेमाराम कुमावत, मनीष कुमावत का स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्षत्रिय कुमावत विकास समिति के संरक्षक मूलचंद धुंधारिया, अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मोरवाल, जोबनेर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कल्याण मल कुमावत, धीरज सिंह राठौड़, बद्रीनारायण शर्मा, गोपाल सिरस्वा, सुरेश खानडी ,सत्यनारायण धुंधारिया, सांवरमल बालोदिया, लक्ष्मीनारायण कारगवाल, विजय खोराणियाँ, बाबूलाल नागा सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *