आनन-फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया घायल युवक का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे सुजल गुप्ता पुत्र गिरीश गुप्ता उम्र 19 वर्ष बांदा बहराइच हाईवे पर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था तभी अचानक मातृ छाया की पिकअप ने शिवली चौराहा के पास मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं घायल युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाया गया जहां डॉक्टरों घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया। घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीएचसी के चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि युवक का पैर फैक्चर हुआ है जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घायल हुए युवक के भाई शिवांश गुप्ता ने बताया कि मेरा भाई घर से आ रहा था शिवली चौराहे पर मातृछाया पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मेरा भाई घायल हो गया।इस मामले में थाना अध्यक्ष अरूणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट अजय वर्मा रायबरेली