दबंग-भू-माफिया ,न्यायालय का आदेश मानने से किया इनकार, जबरदस्ती दीवार गिरा कर भूमि को कब्जा करने का किया प्रयास,मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस 

संवाददाता (जान मोहम्मद)
उतरौला-बलरामपुर,महदेईया बाजार में जबरन भूमि को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है,मामला ग्राम बनगवां महादेईया मोड बाजार का है महजबीन उर्फ महजबी पत्नी अशरफ खां लगभग 30 वर्षों से मकान का निर्माण करके निवास कर रहा है दबंग-भू-माफिया समीउद्दीन खां पुत्र नजीर खां लगभग 2 वर्षों से बगल में बैनामा लेकर निवास करता है जबकि महजबीन उर्फ महजबी लगभग 30 वर्ष पूर्व में बैनामा लेकर मकान का निर्माण करके रह रही है रात्रि के समय दबंग-भू-माफिया समीउद्दीन खां अपने सहयोगियों को लेकर रात्रि लगभग 9:00 बजे आधुनिक वस्तु द्वारा दीवार गिराना शुरू कर दिया जब खटपट की आवाज सुनी तो अशरफ खां ने घर के पीछे जाकर देखा की दबंग लोग दीवार गिरा रहे है lभूमि को कब्जा करने की नीयत से,अशरफ खां ने डायल 112 पुलिस को फोन के माध्यम से अवगत कराया ,मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंचकर मामले को किसी तरह शांत कराया l दिनांक 05/06/2023 को सुबह थाना कोतवाली उतरौला में अशरफ खां ने प्रभारी निरीक्षक महोदय, को प्रार्थना पत्र देकर मामला भूमि से संबंधित अवगत कराया,मौके पर दीवान,हरिकेश गये।दूसरे दिन पटेल दीवान पहुंचे दोनों पार्टी थाना कोतवाली उतरौला में उपस्थित हुऐ और दोनों व्यक्तियों से कागजात मांगा गया जबकि अशरफ खां ने बैनामे का दस्तावेज न्यायालय के आदेश की छायाप्रति कॉपी प्रस्तुत किया कागजात में महजबीन उर्फ महजबी पत्नी अशरफ खां की गाटा संख्या 32, रकबा 1.8960 वादी का अंश दर्ज कागजात है,माननीय न्यायालय सिविल जज सी0डि0 बलरामपुर का आदेश दिनांक 14-04-2022 नोटिस निर्गत है प्रतिवादी संख्या 1 लगायत 3 को आदेशित किया जाता है विवादित संपत्ति गाटा संख्या 32 रकबा 1. 8960 में वादिनी का अंश व नक्शा नजरी में अक्षर अ,ब,स,द से दर्शित किया गया है l न्यायालय के आदेशानुसार प्रतिवादीगण जबरदस्ती भूमि कब्जा करने का प्रयास न करें मगर दबंग-भू-माफिया न्यायालय का आदेश मानने से इनकार करके जबरन भूमि को अपने कब्जे में लेने का प्रयास शुरू कर दिया है l न्यायालय का आदेश पढ़ने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे,हरिकेश दीवान,पटेल दीवान डायल 112 पुलिस ने प्रतिवादीगण को भूमि कब्जा करने से मना किया और प्रतिवादीगण से कहा यदि न्यायालय के आदेश का पालन नही किया तो कानूनी कार्रवाई तुम पर की जाएगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *