बिस्वास ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार 42 करोड़

राष्ट्रीय संयोजक श्री मदनलाल आजाद जी राष्ट्रीय महासचिव रमेश सिंह के निर्देशानुसार भुगतान की गारंटी के अधिकार कानून के तहत 42 करोड़ निवेशकों का कराया जाये भुगतान
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार 42 करोड़ निवेशकों की लड़ाई काफी लंबे समय से लड़ते चले आ रहा है इसके बावजूद ठगी पीड़ितों का भुगतान आज तक नहीं कराया गया। जिससे पीड़ित अब आर्थिक तंगी का शिकार होकर भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं। इस स्थिति में कई पीड़ितों ने आत्महत्या तक कर ली है। इसके बावजूद सरकार नहीं चेत रही है। ठगी पीड़ितों को समय से भुगतान न मिला तो लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जायेगा। यह बात रविवार को ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के जिला अध्यक्ष कमाल अहमद ने गन्ना संस्थान बाराबंकी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होने कहा कि मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम के तहत ठगी पीड़ितों के मध्य संगठन ने जनचेतना कार्यक्रम शुरू किया था। आज तक दो सौ जिलों में सभाओं का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि भारत वर्ष में लाखों ठग कम्पनीज एवं क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटीज ने बारी बारी से योजना बनाकर देश के लगभग 42 करोड़ नागरिकों को ठगी का शिकार बनाया। जमा पूंजी वापस न मिलने के कारण कई निवेशक आत्महत्या कर चुके हैं जो अत्यंत दुखद है। सरकार ने अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 बनाकर ठगी करने वाली लगभग दो लाख कम्पनीज एवं क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटीज पर प्रतिंध लगाया और प्रत्येक ठगी पीड़ितों के भुगतान की गारंटी प्रदान की है। जिसका पालन सक्षम अधिकारी बाराबंकी नहीं कर रहे हैं। आज तक किसी भी निवेशक को उसका पैसा नहीं मिला। जिससे स्थिति बिगड़ती जा रही है। कई निवेशक अब आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं। उन्होने सरकार से मांग किया कि बड्स एक्ट 2019 का अनुपालना सुनिश्चित करते हुए देश के प्रत्येक निवेशक का भुगतान 180 कार्य दिवस में कराने का आदेश राज्यों एवं केंद्रीय एजेंसीज को दिया जाये, पीड़ितों को प्रधानमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिलाया जाये, देश को ठगने वाले ठगों एवं सरकारी पदों पर रहकर ठगों को संरक्षण देने वालों के साथ ही बड्स एक्ट 2019 का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाये। उन्होने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार निवेशकों की ओर से किया जायेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर,जिला अध्यक्ष कमाल अहमद,जिला संयोजक संदीप कुमार श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष देवा चंद्रशेखर वीरेंद्र कुमार लाइक राम वर्मा सुभाष चंद्र वर्मा अनिल कुमार विनोद कुमार इस्लाम धीरेंद्र कुमार मुस्ताक व अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *