बनीकोडर बाराबंकी: कोतवाली
रामसनेहीघाट चौकी हथौधा के क्षेत्र कल्याणी नदी के समीप शनिवार को एक व्यक्ति मोटर साइकिल से घरेलू काम के लिए कोटवा सड़क बाजार जा रहा था तभी
सामने से कोटवा सड़क कि ओर से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली आ रहा था। तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ गया। जिस से सामने से मोटर साईकिल से आ रहे संतोष कुमार कश्यप पत्रकार पुत्र राम नेवल गांव ठाकुरपुर मजरे इंदरपुर को जोर दार टक्कर मार दी। जिससे संतोष बुरी तरह चोटिल हो गया। चोटिल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट लाया गया। हालात नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाते समय संतोष कश्यप पत्रकार उम्र लगभग 30 वर्ष की मृत्यु हो गई। परिजनों ने चौकी हथौधा पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई।इस घटना में चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी