प्राचीन मंदिर माती माफी में विराजमान है मां गूंगा देवी
आज अमावस्या के दिन विगत वर्षों के अनुसार इस वर्ष मां गूंगा देवी के प्राचीन मंदिर पर मेले का आयोजन शुरू हो गया पहले दिन ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गूंगा देवी की पूजा अर्चना की व अपनी मुरादे रखी माना यह भी जाता है की नौ देवियों में सबसे छोटी देवी मां गूंगा जिला पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव माती माफी में विराजमान है सुना जा रहा है ये बहुत ही प्राचीन मंदिर है जिसके कुछ साथ आज भी मंदिर परिसर में मौजूद है जिनको देख कर ये लगता है की बहुत ही प्राचीन काल का मंदिर है आज अमावस्या के दिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ० विनोद तिवारी, विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित, उर्फ (राजू) डॉ० तेज बहादुर उर्फ (तेजु)
पूर्व प्रधान छोटे सिंह वा प्रधान श्रीपाल, मेला के कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह , विष्णु प्रताप सिंह,धर्मेंद्र सिंह, उमेन्द्र सिंह अनिल वर्मा,विकाश सिंह, एडवोकेट ओमकार राठौर (पुजारी जी सचिनगिरी),राजकुमार पूर्व प्रधान ,नत्थू वर्मा व रामराखन शर्मा व सुनील गिरी,जियालाल मास्टर, सत्यभान सिंह, संतोष सिंह, हिमांशु सिंह, दिनेश गिरी, जितेन्द्र गिरी, शिवशंकर मास्टर, रोहित सिंह, थानेश्वर सिंह, राजेश कुमार,नवीन सिंह,अनूप सिंह, संच प्रमुख जटपुरा एकलविद्यालय माया देवी, राजकुमार वर्मा पूर्व प्रधान, संतोष सिंह व थाना प्रभारी सेहरामऊ उत्तरी व चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे व सभी ग्राम वासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे..!!
*जिला क्राइम मीडिया इंचार्ज वेद* *प्रकाश की रिपोर्ट*