48घंटे बाद शव पहुंचा घर, परिवार में मचा कोहराम
ब्यूरो, पूरनपुर,पीलीभीत। दो माह पहले ट्रक ड्राइविंग करने गए पूरनपुर के ट्रक ड्राइवर की बिजनौर जिले में शनिवार को अज्ञात कारणों से मौत होने से 48 घण्टे बाद शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव तकियादीनारपुर निवासी इकतालीस वर्षीय रामसिंह पुत्र किशनलाल घर से 6 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर में श्रीरोड लाइंस ट्रांसपोर्ट कम्पनी में रुद्रपुर से हरिद्वार मार्ग तक ट्रक की ड्राइविंग करने गया था। जिसमें 8 जून को रुद्रपुर की ट्रांसपोर्ट कम्पनी से ट्रक में सामान भरकर हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। हरिद्वार में ट्रक से सामान उतारकर 10 जून को वापस आते समय बिजनौर जिले के थाना मंडावरी क्षेत्र के मार्ग पर अज्ञात कारणों से मौत हो गई। जिसमें थाना मंडावरी पुलिस ने सूचना पर रात्रि में शव बरामद कर लिया। मगर शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को अज्ञात होने की सूचना क्षेत्र में दे दी।
इधर रुद्रपुर के श्रीरोड लाइंस ट्रांसपोर्ट कम्पनी के द्वारा हादसे की सूचना अन्य ड्राइवरों को दी गई। जिसमें अन्य ड्राइवरों के माध्यम से 11 जून को सूचना सुबह परिवार बालों को मिली। परिवार बाले रविवार को अपने घर से रवाना होकर पीएम हाउस बिजनौर पहुंचे। वहां शव की शिनाख्त कर रामसिंह होना बताया। उसके बाद परिवार बालों ने 12 जून को बिजनौर में पोस्टमार्टम कराकर सोमवार को गांव तकियादीनारपुर में शाम को शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मंगलवार को बड़े भाई ने अंतिम संस्कार किया। घटना की सूचना क्षेत्रवासियों को मिलते ही देखने बालों का तांता लग गया। मृतक रामसिंह अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा अविवाहित था। वह करीब हर चार-पांच माह बाद छुट्टी पर घर पर आता था और हर बात शेयर कर मिलजुलजर रहता था। परिवार में सबसे छोटा होने के नाते वह सबका दुलारा था।