बलरामपुर/गौरा चौराहा-: जनपद बलरामपुर के थाना गौरा को पिछले दो दशकों से क्षेत्रवासी शासन और सरकार से विकासखंड बनाए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अबतक कोई किसी ने पुकार नही सुनी है युवा विकासवादी संघर्ष मंच पिछले कुछ वर्षों से लगातार शासन से गौरा को ब्लाक बनाये जाने के लिए प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग कर रहा है आज युवा विकासवादी संघर्ष मंच के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर गौरा को ब्लाक बनाने की मांग की है मंच अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने बताया कि गौरा को विकासखंड बनाने हेतु 2002 में तत्कालीन भाजपा विधायक विंदुलाल ने राज्य सरकार को पत्रावली भेजा था और सरकार बदल जाने के बाद पत्रावली ठंडे बस्ते में चला गया लेकिन प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार बनने पर गौरा वासियों को आस लगी है गौरा विकासखंड बनने हेतु गौरा चौराहा केंद्र से पूर्व के ग्राम पंचायत गोविंदपुर, सदवापुर, बीरपुर कला, कठेर, कोल्हुया भोजपुर, मिश्रौलिया, गुलरिहा अहिरौली, पिपरा, गौरा बगनहा, मस्जिदिया, सींगनाथ, महुवा, चौबेपुर, गनवरिया, इटई, जैतापुर गौरा केंद्र से पश्चिम गुलरिहा पुरैना, नारायणपुर मझारी, खजुरिया, नंदनगर ठठिया, करमोहना, गोपालपुर, लीलवा, लालाजोत, आबर, रोंवारी, नसीबगंज गौरा केंद्र से उत्तर में गौरा तिरकौलिया, सिंघवापुर, भुसैलवा, सोनपुर, जम्बूदीप , जानकीनगर, कैलाशगढ़, गौरा केंद्र से दक्षिण नौबस्ता मुडिला, भोजपुर लेकर लगभग 65 ग्राम पंचायत को मिलाकर विकासखंड बनने के मानक को पूरा करते हैं गौरा विकासखण्ड बनने पर लगभग 1 लाख 40 हजार की आबादी को 30-35 किलोमीटर का चक्कर लगाकर ब्लॉक जाने की समस्या से निजात मिलेगा मंच के पदाधिकारी मंजूर अहमद ने बताया कि बलरामपुर ब्लॉक की दूरी लगभग 30 किलोमीटर एवं गैसड़ी ब्लॉक की दूरी लगभग 35 किमी की दूरी होने पर गौरा के आस पास के ज्यादातर किसान एवं बेरोजगार , महिलाओ और युवाओं को ब्लॉक पर मिलने वाली सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं गौरा चौराहा के पूर्वी छोर पर ब्लॉक परिसर बनने हेतु भूमि भी आरक्षित है ब्लॉक बनाने की मांग को लेकर प्रतीक श्रीवास्तव, अशोक कुमार, राम सँवारे , राज कुमार, सुनील शुक्ला , मंजूर अहमद , सहादत अली, अनिल विश्वकर्मा, सुरेंद्र वर्मा ,अनूप तिवारी, गौरव श्रीवास्तव, त्रिपुरारी शंकर , सतीश जायसवाल, चिंगद, विष्णु मिश्रा, भोला सिंह ,प्रिंस शुक्ला आदि ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर गौरा को ब्लॉक बनाये जाने की मांग की है।