वादी शेखर पुत्र सहजराम निवासी छेदानगर थाना सतरिख जनपद बाराबंकी ने मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध छेदानगर से बाराबंकी जाने वाले मार्ग पर मोबाइल फोन छीन लेने के सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0-230/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया ।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आदेश के क्रम में मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण कर आज दिनांक 14.06.2023 को स्वाट/सर्विलांस व थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रिंकू कश्यप पुत्र कमलेश कश्यप निवासी दक्षिण टोला, बंकी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को बड़ेल से सतरिख आने वाले रास्ते के अण्डर पास के पास पण्डित आटा चक्की के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से लूट के 20 अदद एण्ड्राएड मोबाइल फोन बरामद किए गए। अभियोग उपरोक्त में धारा 411/413/414 भादवि व 41 सीआरपीसी की बढ़ोत्तरी की गई।
पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्त रिंकू कश्यप अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोबाइल लूट लेते हैं तथा लूटे गए मोबाइलों को राह चलते हुए लोगों को कहते हैं कि मेरा बच्चा अस्पताल में भर्ती है इसलिए रुपये की आवश्यकता है, भोले-भाले लोग इनकी बातों में आकर मोबाइल खरीद लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का एक साथी शिवराज कश्यप पुत्र मनोहर लाल कश्यप निवासी दक्षिण टोला,बंकी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, थाना फतेहपुर पर पंजीकृत हत्या के अभियोग में जिला कारागार बाराबंकी में निरुद्ध है । अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु
टीमों का गठन किया गया है।
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी