डीएम ने किया थारू संग्रहालय का निरीक्षण कर दीया आवश्यक निर्देश

 

 

बलरामपुर-: जनपद के थारू संग्रहालय का डीएम अरविंद सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया और विकास खंड पचपेड़वा में थारू जनजाति संग्रहालय के फेज-2 कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विस्तारपूर्वक फेज-2 के कार्य को जाना। उन्होंने कहा की थारू जनजाति से जुड़ी संस्कृति एवं परंपराओं की गैलरी बनाए जाने के लिए पूरा रिसर्च किए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि इसके लिए विश्वविद्यालय के रिसर्च छात्रों की मदद ली जाए। संग्रहालय में आने वाले लोग थारू ट्राइबल लाइफ को बेहतर तरीके से समझ सके।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा थारू जनजाति संग्रहालय का लोकार्पण किया जाएगा। कार्य को तेजी से पूर्ण करें इसका विशेष ध्यान रखें।
वही इस निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे, संस्कृति विभाग के अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड, खंड विकास अधिकारी पचपेड़वा सुमित सिंह, परियोजना अधिकारी टीपी सिंह, प्रिंसिपल महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज रामकृपाल शुक्ल व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *