जिले के गाँधी स्टेडियम में आयोजित हुआ पीएम स्वनिधि महोत्सव

जिले के गाँधी स्टेडियम में आयोजित हुआ पीएम स्वनिधि महोत्सवपीएम स्वनिधि से सम्बन्धित विभागों में संचालित योजनाओं का महोत्सव में लगा स्टाल।

ब्यूरो,पीलीभीत। 1 जून को भारत सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना पीएम स्वनिधि योजना के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा पीलीभीत के द्वारा स्वनिधि महोत्सव का आयोजन गांधी स्टेडियम पीलीभीत में बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर श्री संजय सिंह गंगवार मा0 राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिले उ0प्र0 सरकार व श्री संजीव प्रताप सिंह मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा पीलीभीत के द्वारा उपस्थित वेंडर्स व् लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया गया की केन्द्र व प्रदेश की सरकार द्वारा जनता के हित में जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे हमारे समाज के गरीब तबके के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को 10,000 से लेकर 50000 तक का लोन बिना किसी ब्याज दर के व्यवसाय करने के लिए सरकार द्वारा दिया जा रहा है। साथ ही गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री आवास, निःशुल्क राशन, उज्जवला गैस सहित तमाम योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है। सम्बोधन के बाद मुख्य अतिथि श्री संजय सिंह गंगवार मंत्री जी व श्री संजीव प्रताप सिंह जी जिलाध्यक्ष भाजपा के द्वारा जनपद में नियमित रूप से डिजिटल पेमेंट व् कैश बैक प्राप्त करने वाले 07 स्ट्रीट वेंडर्स, भारत सरकार के द्वारा उपलब्ध कराये गए 10 परिचय बोर्ड, योजना के अंतर्गत प्रथम ऋृण के 3 लाभार्थी, दितीय ऋृण के 3 लाभार्थी तथा तृतीय ऋृण के 3 लाभार्थी को ऋृण स्वीकृति पत्र तथा योजना में सरहानीय कार्य करने वाले डूडा व् नगर पालिका परिषद् के 06 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। परियोजना अधिकारी डूडा पीलीभीत ने बताया कि स्ट्रीट वेण्डरों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए सरकार द्वारा आठ अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ वंदना योजना, रजिस्ट्रेशन बीओसीडब्ल्यू श्रम शामिल है। उक्त योजनाओं का संचालन सम्बन्धित विभागों द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है, जिसकी समीक्षा भी समय-समय पर की जाती है। इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्री संजय सिंह गंगवार मान0 मंत्री जी के द्वारा पी एम स्वनिधि हेल्प डेस्क का फीता काट कर उद्धघाटन किया गया। पीएम स्वनिधि से सम्बन्धित विभागों द्वारा महोत्सव में वेण्डरों एवं गरीबों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं के स्टाल लगाये गये। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी अपने उत्पादों के स्टाल लगाये गये, जिनका निरीक्षण अतिथियों के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर श्री स्वतन्त्र देवल जिला मीडिया प्रभारी, श्री गोकुल प्रसाद मौर्य जिला उपाध्यक्ष, श्री विकास श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष, श्रीमती रत्ना शुक्ला सभासद पीलीभीत, श्रीमती जया सिंह परियोजना अधिकारी डूडा पीलीभीत, श्री श्रीकांत शहर मिशन प्रबंधक डूडा पीलीभीत, श्री वीरेंद्र सिंह सी एल टी सी डूडा पीलीभीत, श्री राजीव मिश्रा सामुदायिक आयोजक, श्री अमित सक्सैना व समस्त स्टाफ नगर पालिका /नगर पंचायतों से आए हुए कर्मचारी गण और विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी एलडीएम, श्रम विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग एवं प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आए हुए पत्रकार साथी, समूह की महिलाएं स्ट्रीट वेंडर्स आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *