पीलीभीत टाइगर रिजर्व दियोरिया कला में वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से बेशकीमती वेत काटा जा रहा है कुछ दिन पहले डीएफओ भी जंगल पहुंचे थे जब डीएफओ जंगल पहुंचे तब कुछ दिनों के लिए वेत की कटाई पर रोक लगा दी गई लेकिन उसके बाद दियोरिया रेंज के कर्मचारियों की मिलीभगत से वेत की कटाई शुरू कर दी गई आपको बता दें कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व होने के कारण जंगल में आम जनमानस का जाना प्रतिबंधित है लेकिन उसके बाद भी जंगल के बीचो बीच से बेशकीमती वेत को काटा जा रहा है पिछले कई दिनों से जंगल से वेत की कटाई चल रही है इसकी जानकारी जब घुँघचिहाई पुलिस को लगी तो घुँघचिहाई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। जंगल में तैनात कर्मचारियों की माने तो जिस जगह से वेत निकाला जा रहा है वहां पर बाघों का डेरा बना हुआ है बाघ अक्सर वहां आते जाते रहते हैं लेकिन उसके बाद भी वेत कटाई रुकने का नाम नहीं ले रही है जिससे जनहानि होने की आशंका भी बनी हुई है। वही आपको बता दें वन विभाग के कर्मचारी ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने में लगे हुए हैं।
आदर्श उजाला ब्यूरो रिपोर्ट पीलीभीत