ब्यूरो,पीलीभीत। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में उ0प्र0 बी0एड0 प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 08 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न कराई जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि परीक्षा केन्द्रों सीसीटीवी, वाइस रिकोर्डर, डी0वी0आर0, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, स्ट्रांग रूम सहित अन्य व्यवस्थाऐं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाये। परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/ओ.एम.आर. पहुॅचाने एवं परीक्षा के उपरान्त पुनः ओ.एम.आर हस्तगत कर कोषागार तक पहुॅचाने हेतु प्रतिनिधि शीघ्र ही नामित किया जाये। परीक्षा केन्द्रवार सेक्टर/स्टेटिक मजिस्टेटो की नियुक्ति की जाये तथा कक्ष निरीक्षकों की संख्या मानक के अनुरूप तैनात करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।