बलरामपुर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेंट जॉर्ज कान्वेंट स्कूल में मातृ दिवस का किया गया आयोजन

बलरामपुर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेंट जॉर्ज कान्वेंट स्कूल में मातृ दिवस का किया गया आयोजन

 

 

बलरामपुर-: जनपद मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेंट जॉर्ज कन्वेंट स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही इस कार्यक्रम के दौरान नन्हे छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभाग किया इस दौरान विद्यालय में तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक जी. डी. पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान अध्यापक एम.बी पांडेय , जाह्नवी पांडेय , दिलीप ओझा , नेहा कश्यप, सरोज गुप्ता, शिवम पाठक, रूचि मिश्रा , कांति दुबे उपस्थित रहे। आदि अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे , वही इस कार्यक्रम में तमाम छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें छात्रों ने सरस्वती वंदना नित्य प्रस्तुत किया और छात्रों के द्वारा सरस्वती की आरती की गयी । वही इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय छात्र अन्नपूर्णा सिंह, अदिति मोदनवाल, शानवी पांडेय, काव्या सिंह, अंशिका शुक्ला, आराध्या सिंह, अनन्या कनौजिया, विराट सिंह आदर्श सरोज, सर्वेश यादव, लाव्या, समृद्धि सिंह, सृष्टि मोदनवाल, पंखुड़ी मोदनवाल, अंशिका कसौधन द्वारा मदर्स की फोटो के साथ तरह तरह के ग्रिटिंगस कार्ड आदि प्रस्तुत किया । साथ ही तमाम नन्हे छात्र-छात्राओं द्वारा स्पीच, नित्य, कविताएँ, और मातृ गीत, आदि प्रस्तुत किया । वही इस पर जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधक जीडी पांडे ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी यह कार्यक्रम बनाया गया है बड़े ही धूमधाम से और कोई ये नया मौका नहीं है जब विद्यालय परिवार ने मदर्स डे मनाया इसके पहले भी विगत वर्षों से हर साल बड़ी ही धूम धाम से यह उत्सव स्कूल में मनाया जा रहा है। स्कूल प्रबंधक जी. डी. पांडेय ने बच्चो और अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे बच्चे सभी प्रोग्राम में प्रतिभाग करते हैं जिससे हमारे स्कूल का और अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे हैं। वही विद्यालय प्रबंधक जीडी पांडे ने कहा कि जिनमें उनके अध्यापकों का सराहनीय योगदान रहता है। वही इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में तमाम छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाए उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *