हरियाली के कातिल ने पूजनीय पीपल के वृक्ष पर चलाया आरा
जहा एक तरफ सरकार पौधारोपण के लिए काफी जोर दे रही है
वहीं हरियाली के कातिल प्रतिबंध वृक्षों को काटने में जरा सी भी परहेज नहीं कर रहे है
बड़ा सवाल, आखिर किसके इशारो पर होता है प्रतिबंधित वृक्ष का कटान
मिलीभगत के चलते हरियाली के कातिलों ने पीपल के वृक्ष का कटान कर लगाया ठिकाने
मिलीभगत के चलते हरियाली के कातिलों को नहीं है किसी का भी भय
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के खमरिया पट्टी का मामला