वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मदर्स डे
बलरामपुर-: जनपद के वात्सल्य पब्लिक स्कूल एंड वात्सल इंटरनेशनल में बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मदर्स डे मनाया गया इस दौरान विद्यालय में तमाम छात्र छात्राओं के साथ अभिभावक उपस्थित रहे। वही विद्यालय मे उत्सव के अंतर्गत विद्यालय के तमाम छात्र छात्राओं ने उत्सव हरसौल्लास के साथ मनाया। वहीं विद्यालय की कक्षा यूकेजी मे अध्ययन कर रही छात्र अंशुमान, दिव्यांश ,आरव ,ओजस आयांश, शिवा ,सार्थक , समर्थ ,रिहान अथर्व ,अविरल, आरूष ,प्रिंस ने मदर्स डे पर आधारित कार्ड बनाकर प्रस्तुत किया । और क्लास एलकेजी की छात्र छात्राओं ने के मेरी मा बराबर कोई नहीं गीत प्रस्तुत किया जिस में शामिल अर्पिता ,कनक ,आराध्या, आस्था रितिका, रिया, काव्य, ने भाग लिया आदि ने प्रतिभाग किया। वही विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने मदर्स डे के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों, माताओ को शुभकामनाएं दी।
और विद्यालय प्रधानाचार्य आशुतोष प्रताप शुक्ला ने कहा कि माता-पिता का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान होता है और सभी छात्रों को अपने माता-पिता की बातों को अवश्य मानना चाहिए। वही इस कार्यक्रम के दौरान माही पांडे, रीत जयसवाल सिमरन पांडे तमाम छात्र छात्राएं व विद्यालय शिक्षिका शिखा सिंह , सोनाली तिवारी, अनुष्का पांडे, एवं जया तिवारी, प्रज्ञा शर्मा, मनीषा सिंह, नेहा वर्मा सृष्टि सोनी नफीसा खान, सायमा खान, मानसी सिंह, प्रिया तिवारी एवं समस्त शिक्षिक उपस्थित रहे।