मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी के ग्राम सभा दौलतपुर में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रगतिशील किसान रामसरन वर्मा के खेत में पहुंचकर किसान कल्याण मिशन के तहत कृषक पाठशाला के 8 वें संस्करण एवं कृषि उन्नति के 150 वें वर्ष पर ‘खेती की बात खेती पर’ प्रगतिशील किसान सम्मेलन एवं किसान पाठशाला का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी के ग्राम सभा दौलतपुर में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रगतिशील किसान रामसरन वर्मा के खेत में पहुंचकर किसान कल्याण मिशन के तहत कृषक पाठशाला के 8 वें संस्करण एवं कृषि उन्नति के 150 वें वर्ष पर ‘खेती की बात खेती पर’ प्रगतिशील किसान सम्मेलन एवं किसान पाठशाला का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने स्थल पर लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर कृषि नवाचार अपना रहे किसानों के कार्यों की सराहना की। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कृषकों को सम्मानित किया एवं विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत चेक वितरण एवं ट्रैक्टर की चावी सौंपी।

किसान सम्मेलन में श्री योगी ने कहा कि आज किसान वह सब पा रहा है जिसके लिए पहले उसे तरसना पड़ रहा था। उन्होंने किसानों से उर्वरकों की मात्रा कम उपयोग कर जिससे धरती माता का स्वास्थ्य बनाए रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *