जान मोहम्मद व्यौरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर।
उतरौला में गरीब व जरूरतमंदों के लिए ब्लेसिंग वेल्फेयर फाउंडेशन ने अम्बेडकर चौराहा व पेट्रोल पम्प के पास*दस रूपए में रसोई सेवा शुरू।विधायक राम प्रताप वर्मा व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल
चौधरी ने किया उद्घाटन।
उतरौला नगर में गरीबों व जरूरतमंदों के लिए एक नई पहल की शुरुआत हो चुकी है। ब्लेसिंग वेल्फेयर फाउंडेशन ने डा0भीमराव अम्बेडकर चौराहा के निकट व पेट्रोल पम्प केबगल
मात्र दस रुपए में उतरौला रेसोई
सेवा शुरू की है। सोमवार को उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काट कर रसोई सेवा शुरू की है। विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा यह पहल समाज के ग़रीब वंचित व जरुरत
मन्द वर्ग के लिए एक बड़ी राहत
साबित होगी।इस तरह की पहल से उन लोगों को मदद मिलेगी,जो
अक्सर समाज में नज़र अन्दाज़ कर दिए जाते है।दस रुपए के न्यूनतम कीमत पर भर पेट भोजन लेकर पुण्य कार्य कर रही है इसके संस्थापक घनश्याम वर्मा का मानना है कि यह भोजन पेट भरने का माध्यम नहीं है यह
पहल गरीब व जरूरतमंद को
अवसर देती है। सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग भोजन दिए
जायेंगे। उतरौला रसोई में खाना खाने वालो ने बताया कि यहां का
खाना स्वादिष्ट है कम तेल-मसाले
का उपयोग होने के कारण यह खाना सेहत को नुक्सान नहीं करता है।