सोशल मीडिया से शुरू हुआ रिश्ता खून पर खत्म, इलाके में सनसनी
मसौली, बाराबंकी।
जनपद के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहवपुर चौराहे पर मंगलवार देर रात एक शादीशुदा महिला की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रेम संबंध, पारिवारिक आक्रोश और कथित धोखे के इस खौफनाक घटनाक्रम ने एक बार फिर रिश्तों की नाज़ुक डोर को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
मृतका की पहचान ममता (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुत्री राजकिशोर यादव, निवासी जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। ममता पहले से शादीशुदा थी और चार बहनों—सुधा, निधि, कंचन व मीरा—में से एक बताई जा रही है।
रात में मिलने आई, सुबह मिली लाश
प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता का संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से संदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार, निवासी शाहवपुर, मसौली से हुआ था। संदीप रिलायंस कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है।
चौंकाने वाली बात यह है कि संदीप की शादी हाल ही में 26 अप्रैल को कोमल (निवासी धौकलपुर, जनपद बाराबंकी) से हुई थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात ममता अपने प्रेमी संदीप से मिलने उसके घर पहुंची थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गया और महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
प्रेमी का सनसनीखेज आरोप
मामले में खुद संदीप कुमार ने पुलिस को चौंकाने वाला बयान दिया है। उसका आरोप है कि विवाद के दौरान उसके माता-पिता व अन्य परिजनों ने मिलकर महिला की हत्या की। संदीप की मां का नाम संतोष कुमारी बताया गया है। सूचना मिलते ही मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनाक्रम, हत्या के कारण और सभी की भूमिका की गहन जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इलाके में दहशत, समाज पर सवाल घटना के बाद शहाबपुर और आसपास के गांवों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि—
क्या यह प्रेम में धोखे का अंजाम था? पारिवारिक आक्रोश ने एक महिला की जान ले ली सोशल मीडिया से पनपा रिश्ता और अंत में यह हत्याकांड न केवल कानून-व्यवस्था बल्कि समाज में बदलते रिश्तो